मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में लैपटॉप और प्रिंटर बांटा गया डॉक्टर पटेल ने कहा बेहतर इलाज हो हम लोगों का परम् कर्तब्य है।
उरुवा विकास खंड अंतर्गत सीएचसी रामनगर के अधीक्षक ने हेल्प वेलनेस सेंटर को डिजिटल और सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार के उद्देश्य के तहत डॉक्टर नीरज सिंह पटेल के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी सी एच ओ को लैपटॉप एवं प्रिंटर प्रदान किया गया एवं सभी सी एच ओ के साथ ही निर्देशित किया गया की हेल्प वेलनेस सेंटर पर सभी इंडिकेटर के तहत लाभार्थियों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना सुनिश्चित करें सी एच ओ अवनीश कुमार पाल सत्यम श्रीवास्तव रिया मिश्रा आकांक्षा माधवी रमेश सुजाता सरकार 1:00 बजे रिंकी साहनी सबको लैपटॉप और प्रिंटर वितरित किया गया डॉक्टर नीरज सिंह पटेल ने अस्पताल में मरीजों को अच्छी सुविधा दी जाए और मरीजों का अच्छा इलाज हो जो भी मरीज अस्पताल में आएं उन्हें अच्छे ढंग से इलाज किया गया और अस्पताल का साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय ।