Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

चाणक्य इन्टरनेशनल स्कूल मे नि:शुल्क समर कैम्प मे बच्चों ने विभिन्न खेलों मे जमकर उठाया लुत्फ, मचाया धमाल

SV News

ब्लू एवम् ग्रीन हाउस की संयुक्त टीम क्रिकेट प्रतियोगिता में विजयी घोषित

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल मनुकापूरा कैम्पस में आयोजित नि:शुल्क पाँच दिवसीय समर कैम्प के पहले दिन बच्चों ने भिन्न-भिन्न खेलों में प्रतिभाग कर ख़ूब मस्ती एवम् धमाल किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज चाणक्य इन्टरनेशनल स्कूल मनूकापुरा में समर कैम्प के पहले दिन क्रिकेट, फूटबाल, बैडमिंटन, खो-खो, कैरम, चेस, कम्प्यूटर गेम, म्यूज़िकल चेयर, डाँस, फ्राग जम्प, मिमिक्री, वाल आन स्पून एवम् रिंग गेम में बच्चों ने प्रतिभाग कर खूब मस्ती एवम् धमाल मचाया। डाँस प्रतियोगिता में मानवी तिवारी, अनन्या, ख़ुशी मिश्रा, श्रेया केशरी एवम् शैली अब्बल रहीं। इन बच्चियों के डाँस प्रस्तुति पर बच्चों ने खूब धमाल मचाया और अपनी - अपनी जगह थिरकने से अपने आपको नही रोक पाए । क्रिकेट प्रतियोगिता बरिष्ठ शिक्षक मंगला प्रसाद की देखरेख में सम्पन्न हुई जिसमें जूनियर कक्षाओं के ब्लू एवम् ग्रीन हाउस के बच्चों की एक संयुक्त टीम तथा रेड एवम् एलो हाउस के बच्चों की दूसरी संयुक्त टीम बनाकर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लू एवम् ग्रीन हाउस की संयुक्त टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 61 रन बटोरे, इसके बाद रेड एवम् एलो हाउस की संयुक्त टीम ने बल्लेबाज़ी की और मात्र 31 रन पर सिमट गई। इस प्रकार ब्लू एवम् ग्रीन हाउस संयुक्त टीम 30 रनों से विजयी घोषित हुई। क्रिकेट प्रतियोगिता में संकल्प, शुभान्कर, बैभव केशरी, सार्थक, आरव, श्रेयश एवम् हिमांशु ने बहुत अच्छा एवम् सराहनीय प्रदर्शन किया।

SV News

बैडमिंटन प्रतियोगिता वरिष्ठ शिक्षक आयुषी सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुई जिसमें श्रेयांशी, प्राप्ति, सोनम, रिचा, ख़ुशी, आर्या, प्रज्ञा, मानवी एवम् त्रिशा का प्रदर्शन अत्यन्त सराहनीय रहा। कम्प्यूटर एक्टिविटी एवम् खो-खो प्रतियोगिता वरिष्ठ शिक्षक निधि मैम की देखरेख में सम्पन्न हुई जिसमें अनन्या, ऐश्वर्या, आर्या, शैल, पिंकी, सुनिधि, राधा एवम् साक्षी का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा। फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन वरिष्ठ शिक्षक डी एन तिवारी की देखरेख मे सम्पन्न हुआ जिसमें शौर्य, युवराज, अहम एवम् शिवकान्त ने अच्छा प्रदर्शन कर खूब वाहवाही बटोरी। कैरम का आयोजन दीपा मैम, चेस का आयोजन ज्योति टंडन मैम तथा नर्सरी क्लासेज़ के खेलों का आयोजन वरिष्ठ शिक्षक बन्दना मिश्रा एवम् ज्योति श्रीवास्तव की देखरेख में सम्पन्न हुआ। समूचे समर कैम्प में आयोजित सभी आयोजनों की निगरानी की ज़िम्मेदारी स्कूल के एडमिनेस्ट्रेटर सुधाश्रु मिश्र, प्रिन्सिपल सौविक सरकार एवम् कोआर्डिनेटर प्रशान्त श्रीवास्तव ने निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad