मेजा,प्रयागराज।(विमल पांडे)
विकास खंड उरुवा के समोगरा गांव निवासी विवाहिता का गत दिनों सीएचसी ले जाते समय एंबुलेंस में ही प्रसव कराना पड़ा। प्रसव उपरांत जच्चा-बच्चा को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां दोनों स्वस्थ हैं। गत दिवस विकास खंड उरुवा अंर्तगत रामनगर के सामोगरा निवासी हीराबाई केवट पत्नी रामनाथ केवट को प्रसव पीड़ा होने लगी तो पति ने इसकी जानकारी गांव में मौजूद आशा कार्यकत्री श्वेता पटेल को दी। श्वेता पटेल ने एंबुलेंस को फोन कर गांव में बुला लिया। जब हीराबाई को आशा कार्यकत्री और परिवार की महिलाएं एंबुलेंस में सीएचसी ले जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में डोरावा मोड़ के पास अचानक हीराबाई की तबीयत बिगड़ने लगी और मजबूर होकर एंबुलेंस में ही प्रसव कराना पड़ा। बाद में आशा कार्यकत्री श्वेता पटेल एवं परिवार की महिलाओं ने हीराबाई और उसके नवजात बच्चे को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया। सीएचसी के चिकित्सकों ने जच्चा-बच्चा को स्वस्थ बताया। विवाहिता के पति और स्वजन ने आशा श्वेता पटेल और ईएमटी विनोद कुमार और पायलट प्रवेश कुमार का आभार जताया।