मेजा, प्रयागराज (श्रीकांत यादव)। मेजा विधानसभा में सपा विधायक संदीप पटेल ने क्षेत्र की तरक्की को लेकर सदन में आवाज को बुलंद किया विधायक ने मेजा क्षेत्र में संचालित बिजली उत्पादन कंपनी का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व की सपा सरकार में योजनाओं के संचालन की नींव रखी गई थी आज बिजली की इकाई बड़ी क्षमता पर बिजली का उत्पादन कर रही है क्षमता को देखते हुए यहां पर एक बड़ा कारखाना स्थापित किए जाने की मांग को उठाया है। विधायक ने कहा कि मेजा विधानसभा एक बड़ी आबादी वाला क्षेत्र है लेकिन दाह संस्कार के लिए पक्का घाट का अभाव है उन्होंने सतवा बिजोरा नरवर चौखट तथा कोठारी गंगा घाट पर पक्का श्मशान घाट बनाने की मांग की जिससे क्षेत्र की जनता को क्रिया कर्म हेत सहूलियत प्रदान हो सके।