मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। प्रयागराज के मेजा मे फायर सर्विस की टीम ने अलग-अलग अस्पतालों में अग्निसुरक्षा को लेकर जागरूक किया। बता दें कि पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के क्रम मे फायर सर्विस स्टेशन प्रभारी मेजा धर्मेन्द्र कुमार ने रविवार को मेजा तहसील क्षेत्र के मांडा के लक्ष्मी हॉस्पिटल, मांडारोड के अंजनी हॉस्पिटल, मांडाखास के न्यू जहांगीर हास्पिटल व गरिमा हॉस्पिटल सहित अलग-अलग अस्पतालों में फायर ऑडिट कर अग्निशमन उपकरणों का निरीक्षण और परीक्षण किया गया।
जहां पर चिकित्सक तथा अन्य स्टाफ को अग्निशमन सुरक्षा के दृष्टिकोण से मॉक ड्रिल ट्रेनिंग भी कराया गया। ताकि किसी भी समय आकस्मिक दुर्घटना होने पर क्षति होने से रोका जा सके। वहीं अस्पताल में उपस्थित नागरिकों को भी आग से बचाव के संबंध में जागरूक किया गया। सभी चिकित्सक तथा अन्य स्टाफ को अग्निशमन सुरक्षा के दृष्टिकोण से मॉक ड्रिल ट्रेनिंग भी कराया गया। ताकि किसी भी समय आकस्मिक दुर्घटना होने पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए क्षति होने से रोका जा सके। इसके साथ ही अस्पताल में उपस्थित संभ्रांत नागरिकों को भी आग से बचाव के संबंध में जागरूक किया गया। इस मौके पर फायरमैन चंद्रशेखर, फायरमैन दुर्गा प्रसाद, फायरमैन अभिषेक कुमार मौजूद रहे।