प्रधान व सेक्रेटरी ने खाते से निकाल लिया है पैसा, अधर में लटका निर्माण कार्य
कोरांव, प्रयागराज (सत्यम तिवारी)। विकासखंड कोरांव के गांवो में बन रहे पंचायत भवनों एवं सामुदायिक शौचालयों में भी जमकर बंदरबांट की जा रही है। धन आहरित करने के बाद भी निर्माण कार्य अधर में लटके हुए हैं। कई गांवो के सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन आज भी अर्धनिर्मित पड़े हुए हैं। ग्रामीणों की चर्चाओं पर गौर करें तो अधिकांश पैसे का भुगतान कर लिया गया है। बावजूद इसके निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया जा रहा है। ताजा मामला विकासखंड कोरांव के धाव ग्राम पंचायत का है। जहां सामुदायिक शौचालय व पंचायत घर निर्माण के लिए सरकार द्वारा धनराशि दी गई और खाते से धनराशि भी ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी के द्वारा निकाल ली गई है बावजूद इसके सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत घर का निर्माण कार्य अधर में ही लटका हुआ है। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। ग्रामीणों की बातों पर अगर गौर किया जाए तो पंचायत घर के निर्माण के लिए आई हुई धनराशि खाते से निकालने के बाद भी पंचायत घर का निर्माण कार्य अधर में ही लटका हुआ है। पूरी धनराशि आहरित करने के बाद भी अभी महज 4 फिट ऊंचाई तक ही पंचायत घर का निर्माण कार्य हो पाया है। ग्रामीणों ने अधूरे पड़े पंचायत घर व सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने व दोषी ग्राम प्रधान तथा सेक्रेटरी पर कार्रवाई की मांग की है। विकासखंड कोरांव में पंचायत घरों व सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में भी जमकर लूट खसोट की गई है। जिसका नतीजा है कि अधिकांश गांवो के पंचायत भवन पूर्ण रूप से अभी तक तैयार नहीं हो पाए हैं। कहीं-कहीं तो इस कदर भ्रष्टाचार किया गया है कि पंचायत घर निर्माण कार्य की बाट में बैठे हैं।