Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर लंबू गैंग के सरगना समेत आठ बदमाश, 10 बाइकें बरामद

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी। लूट व चोरी करने वाले लंबू गैंग का भंडाफोड़ किया। एसओजी और करछना पुलिस ने लंबू गैंग के आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। तमंचा और कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों में गिरोह का सरगना भी शामिल है। बदमाशों के पास से पुलिस ने 10 बाइकें भी बरामद की। पुलिस गिरोह के पकड़े गए सदस्‍यों से पूछताछ कर रही है ताकि अन्‍य गैंग सदस्‍यों का भी पता लगाया जा सके। यमुनापार के करछना थाने की पुलिस ने कुख्यात लंबू गैंग का भंडाफोड़ किया है। शुक्रवार की भोर में पुलिस गश्‍त के दौरान संदिग्‍ध लोग खड़े देख पुलिस ने रोका। पुलिस को देख वे भागने लगे तो दौड़ाकर पकड़ा गया। आठ लोग पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पूछताछ में जो उन्‍होंने बताया तो पुलिस भी अचरज में आ गई। शातिर और कुख्यात बदमाशों के कब्‍जे से 10 वाहन बरामद हुए। पुलिस की मानें तो बदमाशों के पास से बरामद वाहनों की कीमत करीब 10 लाख रुपये से अधिक है। बदमाशों के कब्‍जे से दो असलाह और कई कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि चोरी, लूट गैंग के सरगना लंबू भी गिरोह सदस्‍यों के साथ दबोचा गया है। बाइक चोरों का यह गिरोह भीड़भाड़ वाले इलाकों से वाहनों को चोरी करता था। नई बाइकें ही इस गिरोह के टारगेट पर रहती थीं। बाइकों को चोरी करने के बाद इसे बेहद कम दाम पर ग्रामीण इलाकों में बेच देते थे। गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ की तो चला कि यह महंगे कपड़े, जूते पहनने के साथ ही शराब, मुर्गा खाने के शौकीन हैं। इसे पूरा करने के लिए यह बाइकों को चोरी करने लगे। मोटरसाइकिल को बेचने के बाद जो रकम मिलती, उसे वह आपस में बांट लेते थे। एसएसपी अजय कुमार ने बाइक चोरों के गिरोह का राजफाश करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad