Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : बहन को विदा कराने गए साले को गोली मारने वाला रिटायर्ड फौजी जीजा गिरफ्तार, जेल

SV News

साले को गोली मारने के बाद परिजनों को बनाया था बंधक

प्रयागराज (राजेश सिंह)। बहन को विदा कराने गए साले को रिटायर्ड फौजी जीजा ने उसको गोली मारने के बाद परिजनों को बंधक बना लिया। जिससे पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर बंधक से मुक्त कराकर रिटायर्ड फौजी जीजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र के कनैला गांव में साले को गोली मारकर पत्नी-बच्चों को बंधक बनाने वाले सेवानिवृत्त फौजी महिमा शंकर उर्फ संजय शुक्ला को मंगलवार को पुलिस ने जेल भेज दिया। मंगलवार को उसके साले ने तहरीर दी। इसके बाद 307 समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। पुलिस ने उसकी बंदूक जब्त करते हुए आर्म्स एक्ट का भी मुकदमा दर्ज किया है। फौजी की पत्नी और बच्चों को मायके वालों को सुपुर्द कर दिया है। करछना के धरवारा गांव निवासी महिमा शंकर शुक्ला उर्फ संजय शुक्ला ने सोमवार को अपने साले अभिषेक मिश्र उर्फ पीयूष को गोली मार दी थी। इसके बाद अपनी पत्नी सुधा शुक्ला, बेटे शांतनु और बेटी नाव्या को बंधक बना लिया था। उसने सरेआम धमकी दी थी कि अगर किसी ने भी अंदर घुसने की कोशिश की तो वह गोली मार देगा। एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित समेत पुलिस फोर्स उसे दस घंटे तक मनाती रही। देर रात वह माना और पुलिस ने उसे हिरासत में लेते हुए परिवार वालों को छुड़ा लिया था। मंगलवार को साले अभिषेक ने पूरी घटना की तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने महिमा शंकर के खिलाफ धारा 307, 342, 323 और 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। महिमा शंकर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी रिपोर्ट दर्ज की गई। उसकी बंदूक पुलिस ने जब्त कर ली। महिमा शंकर और उसके ससुराल वालों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। महिमाशंकर ने पत्नी पर भी आरोप लगाया कि वह भी अपने मायके वालों के साथ मिल गई थी। इसी कारण वह पत्नी बच्चों को साली की शादी में नहीं जाने दे रहा था। एसपी गंगापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि उसकी पत्नी और बच्चों को मायके वालों के सुपुर्द कर दिया गया। अब आगे का निर्णय वही लोग लेंगे। महिमा शंकर शुक्ला ने पुलिस को बताया कि उसके ससुरालवालों और पत्नी ने उसे परेशान करके रख दिया था। साले अभिषेक ने अपने साथियों के साथ उसे तीन बार मारा पीटा और रिपोर्ट भी उल्टा उसी के खिलाफ हुई। उसने पत्नी के नाम मकान लिया, लेकिन अब पत्नी अपने मायके वालों के साथ मिलकर उसे घर से निकालना चाहती है। सोमवार को उसकी साली की शादी थी। ससुराल वालों के व्यवहार के कारण वह पत्नी बच्चों को वहां नहीं भेजना चाहता था। साला अभिषेक अपने दोस्तों के साथ उन्हें धमकाने आया था। इसी कारण घटना हुई। सेवानिवृत्त फौजी महिमा शंकर के घर से पुलिस ने एक लाइसेंसी बंदूक और पांच कारतूस एक चाकू भी बरामद किया। पुलिस उसका लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई करने के लिए आगे अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad