प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे भारतीय खाद्य निगम के रिटायर कर्मचारी ने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी अनुसार के शाहगंज सब्जी मंडी मोहल्ले में रहने वाले स्वर्ण सिंह बग्गी उर्फ बिट्टू (62) ने बुधवार को खुद को गोली मारकर जान दे दी। खुदकुशी का कारण मकान और घरेलू विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने बिट्टू की लाइसेंसी बंदूक को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बिट्टू का पैतृक निवास पंजाब है। उनका परिवार शाहगंज थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी मोहल्ला स्थित राधाकृष्ण मंदिर परिसर में करीब 50 साल से किराए के मकान पर रह रहा है। बिट्टू भारतीय खाद्य निगम एफसीआइ से रिटायर कर्मचारी थे। उनके साथ पत्नी तरनजीत कौर, बेटा सनी, बेटी सोनी, दामाद मनीष देव शर्मा व अन्य सदस्य रहते हैं। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे तरनजीत बाजार से सामान खरीदने गई थीं, जबकि सोनी अपनी बच्ची के साथ घर पर थी। इसी दौरान बिट्टू अपनी दो नाली बंदूक निकालकर बाथरूम में चले गए। अचानक गोली की आवाज सुनकर बेटी वहा पहुंची तो खून से लथपथ पिता को देख हतप्रभ रह गई। चीख-पुकार सुन मंदिर परिसर में मौजूद अन्य लोग पहुंच गए। कुछ देर बाद शाहगंज पुलिस भी फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचकर छानबीन की। जाच में कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पत्नी, बेटी समेत अन्य स्वजन बिलखते रहे। थानाध्यक्ष शाहगंज अरविंद राय का कहना है कि प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मामला है। तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि बेटा सनी कुछ दिन पहले अपनी पत्नी से मिलने के लिए दिल्ली गया था। वह बुधवार तक घर नहीं आ पाया था। इसी बीच मनहूस खबर सुन बिट्टू के छोटे भाई गुरमीत सिंह जग्गी, रिश्तेदार तेजिंदर सिंह छाबड़ा समेत अन्य रिश्तेदार पहुंच गए। सभी घटना पर हैरानी जताते हुए गमजदा परिवार को ढांढस बंधाते रहे। बिट्टू जिस मकान में अपने परिवार के साथ रहते थे, वह जीर्णशीर्ण अवस्था में है। दामाद मनीष ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उनके हिस्से की जमीन को फर्जी ढंग से कब्जा कर लिया और बनाने नहीं दिया जा रहा था। मकान का विवाद जिन लोगों से है, वह परेशान करते थे। इसके चलते बिट्टू की तबीयत खराब हो जाती थी। कुछ अन्य रिश्तेदारों ने पारिवारिक कारणों से भी परेशान होने की बात बताई। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।