मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड खंड मेजा के संविदा कर्मियों का अप्रैल माह 2022 का भुगतान अभी तक नहीं मिला। जिस संबंध में संगठन लगातार प्रशासन से संबंधित अधिकारियों का वेतन भुगतान के लिए पत्र के माध्यम से अनुरोध किया परंतु संविदा कर्मियों के भुगतान के लिए कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके कारण संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। अधिकारियों की संविदा श्रमिकों के प्रति घोर लापरवाही है। संविदाकर्मियों का कहना है कि विभाग के द्वारा गुलाम बना कर रखा गया है और भरपूर शोषण किया जा रहा है। अगर समय रहते वेतन भुगतान विलंब की स्थिति में 18 परसेंट ब्याज दिया जाए, यदि समय अनुसार भुगतान नहीं मिलता तो संविदा श्रमिक बिना पूर्व सूचना 10 दिन बाद कार्य बहिष्कार कर देंगे, सबको खुश रक्षा उपकरण उपलब्ध कराया जाए, उक्त प्रकरण के संबंध में उपखंड अधिकारी चंद्रभूषण मेजा द्वारा मौखिक आश्वासन दिया गया कि तीन दिन में भुगतान मिल जाएगा। सहायक अभियंता चंद्रभूषण ने बताया कि दो-तीन दिन के अंदर पेमेंट हो जाएगा। रामा कंपनी से विभाग के अधिकारियों ने बात किया है, आश्वासन मिला है। जिसको लेकर 30 मई 2022 तक आंदोलन स्थगित किया जाता है। धरने में प्रमुख डॉक्टर कमल अंसारी, राम चंद्र पाल, एससी बहादुर, दीपक गिरी, नंदलाल पटेल, भागीरथी पटेल, संजय गौतम, संजय पांडे, ऑल तांबली, शरीफुल हक, सैयद अली, महेंद्र कुमार, अरुण कुमार तिवारी रहे।