मेजारोड, प्रयागराज (रामसिंह पटेल)। मेजा के कठौली गांव स्थित स्व वशिष्ठ नारायण शुक्ला डिग्री कॉलेज में स्मार्टफोन व टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। बता दें कि बुधवार को कालेज के प्रबंधक शशि कुमार शुक्ला की मौजूदगी में क्षेत्र पंचायत सदस्य सुषमा देवी पत्नी मनोज गौतम के द्वारा एम ए फाइनल वर्ष के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टैबलेट वितरित किया गया। इस मौके पर शिक्षक ललित यादव, प्रदीप सिंह, महेंद्र शुक्ला आदि उपस्थित रहे।