मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। दिल्ली अग्निकांड में 27 लोगों की मौत हो गई भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा घटित ना हो इसी की रियलिटी चेक करने के लिए आज पत्रकार की टीम प्रयागराज के मेजा विधानसभा के उरुवा ब्लाक अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंची तो हॉस्पिटल परिसर के अंदर आग जैसी भयावह स्थिति से निपटने के लिए हॉस्पिटल परिसर के अंदर हर वह उपकरण मौजूद रहा। जिससे कि आग लगने के दौरान मौजूद लोगों को बचाया जा सके इस विषय पर जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर नीरज पटेल से वार्ता किया गया तो उन्होंने बताया कि आग से निपटने के लिए हर उपकरण हमारे समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद हैं ।अग्निशमन उपकरण और परिषद के अंदर खतरों से निपटने के लिए हर सुविधाएं उपलब्ध है। और अधीक्षक ने कहा कि जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं मेरे जानकारी के अनुसार अभी तक अग्निशमन की व्यवस्था नहीं बनाई गई है उन्होंने कहा कि हम सीएमओ से मांग करेंगे कि वहां भी हर सुविधा उपलब्ध कराई जाए जिसे आग जैसी चीजों से हम निपट सके और लोगों को सुविधा में हमेशा हम लोग तत्पर रहें।