Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

क्षेत्र में 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मना,लोगों ने किया तन, मन से योग

 


मेजा, प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी) 

आज का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मेजा क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर योग गुरुओं द्वारा लोगों को योगा कराया गया। स्वास्थ्य एवं तंदुरुस्ती का वार्षिक उत्सव अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज पूरे क्षेत्र में बड़े उत्साह पूर्वक धूम धाम के साथ मनाया गया।


योग दिवस के अवसर पर मेजा तहसील के विकास खंड मेजा और उरुवा ब्लाक में योग शिविर पहुंचे लोगों ने योग कर निरोग होने का संकल्प लिया।विकास खंड मेजा में सहायक विकास अधिकारी(को)विष्णु प्रभाकर मिश्र के नेतृत्व में योग गुरु प्रवीण कुमार द्विवेदी द्वारा योग कराया गया। जिसमें प्रमुख प्रतिनिधि मेजा गंगा प्रसाद मिश्र, ए डी ओ(पंचायत) रमाकांत पांडेय सहित ब्लाक के समस्त कर्मचारियों ने भाग लिया। वहीं उरुवा ब्लाक में ए डी ओ(को)श्री शंकर के मार्गदर्शन और प्रधान संघ उरुवा के अध्यक्ष राजेश द्विवेदी के अगुवाई में योग गुरु योगेश द्विवेदी द्वारा उपस्थित लोगों को योग करते हुए उसके फायदे के बारे में बताया।

Svnews

 योग गुरुओं ने कहा कि अपने डेली रूटीन में योग को शामिल करना बहुत जरूरी है आज के माहौल में योग करना हम सभी के लिए आवश्यक हो गया है, क्योंकि योगासन तनावपूर्ण माहौल में शरीर और दिमाग को रिलेक्स करता है।इसी क्रम में नगर पंचायत सिरसा स्थित लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कॉलेज में योग गुरु ओम प्रकाश केसरी द्वारा योग कराया गया।विकास खंड मेजा के भइयां ग्राम पंचायत के परमहंस महाराज की तपोस्थली कुटिया परिसर में भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद मिश्र के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा योगा कर 8 वा योग दिवस मनाया गया।क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में भी योग के माध्यम से योग दिवस मनाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad