मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। प्रयागराज के एक अधिवक्ता ने अपनी दुसरी पत्नी व उसके अवैध संबंध के सपा नेता से जान माल की सुरक्षा को लेकर सीएम योगी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। बता दें कि अधिवक्ता शक्ति प्रताप सिंह ने पुलिस उच्चाधिकारियों सहित सीएम योगी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि उसकी दुसरी पत्नी के जिले के ही एक सपा नेता व पूर्व मेयर प्रत्याशी से अवैध संबंध हैं। जिसका अधिवक्ता के द्वारा विरोध किया गया तो उक्त दोनों ने अधिवक्ता व उसके परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी है। वहीं अधिवक्ता का आरोप है कि उक्त मामले मे नैनी पुलिस भी अधिवक्ता को बुलाकर हिस्ट्रीशीटर आरोपी बनाने की बात कह रही है। वहीं अधिवक्ता ने सीएम योगी से जान माल की सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाई है।