चंदौली (राजेश सिंह)। चंदौली जिले में अग्निपथ योजना का विरोध दूसरे दिन भी जारी है। शनिवार को कुछमन रेलवे स्टेशन पर उपद्रव हुआ था। रविवार सुबह भी युवाओं ने उग्र प्रदर्शन किया। अलीनगर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में पुलिस की प्राइवेट जीप में आग लगा दी। उसके बाद जीप को नाले में गिरा दिया। वहीं सरकारी वाहनों पर पथराव कर तोड़फोड़ की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी प्रकार घरों में घुसकर जान बचाई। सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची तो उपद्रव कर रही युवाओं की भीड़ फरार हो गई। पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है।
इधर, पीडीडीयू जंक्शन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हर आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। अलीनगर थाना अध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह हमराहियों के साथ रविवार सुबह पेट्रोलिंग पर निकले थे। इसी दौरान मुस्तफापुर गांव के समीप 20 से 25 की संख्या में युवा एकत्रित थे। एसओ अभी उन युवाओं से पूछताछ कर ही रहे थे कि सिपाहियों ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे आक्रोशित युवाओं ने जमकर बवाल काटा। पुलिस की प्राइवेट जीप में आग लगा दी।
इसके साथ ही पथराव कर अन्य वाहनों में भी तोड़फोड़ की। किसी प्रकार पुलिसकर्मियों ने घरों में घुसकर जान बचाई और कंट्रोल को सूचना दी। इस दौरान अफरातफरी का माहौल बना रहा। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे जिले में खलबली मच गई। पुलिस-प्रशासन के अफसर चौकन्ना हो गए। थोड़ी देर बाद भारी संख्या में मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी उपद्रवियों को खदेड़ा। वहीं तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आईजी के सत्यनारायण, एसपी अंकुर अग्रवाल, एडिशनल एसपी चिरंजीवी मुखर्जी, सीओ अनिल राय, एस ओ सत्येंद्र विक्रम सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।