प्रयागराज (फतेह मोहम्मद)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2022 को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल प्रयागराज परिसर में योग कार्यक्रम आयोजन किया गया है। भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से योग के महत्व के परिपेक्ष में वृहद कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष आयोजित होता है। इस अवसर पर स्वस्थ अधिवक्ता स्वस्थ स्वस्थ समाज कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम में सभी की सहभागिता निवेदित है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति कृष्ण मुरारी न्यायमूर्ति उच्चतम न्यायालय भारत होंगे तथा प्रशिक्षित योग्य आचार्य द्वारा योग कार्यक्रम संचालित होगा, साथ ही डॉ आशीष टंडन आए हुए लोगों को स्वास्थ्य पर अपना व्याख्यान देंगे कार्यक्रम प्रातः 6:00 बजे से आरंभ होकर 8:00 बजे तक चलेगा जिसमें अधिवक्ता गण, न्यायिक अधिकारी गण, पत्रकार और समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की गई है।
बार काउंसिल के अध्यक्ष श्रीश कुमार मल्होत्रा उपाध्यक्ष राकेश पाठक कार्यक्रम संयोजक अमरेंद्र नाथ सिंह सदस्य इमरान खान पंचू राम मौर्या अजय यादव देवेंद्र मिश्र नगरहा,आदि ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।