मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। दोपहर से शाम तक गायब बिजली और साइबर कैफे पर मौसम की खराबी से नेटवर्क न होने के कारण बोर्ड के छात्रों को मोबाइल से ही घंटों परेशान होकर रिजल्ट पता करना पड़ा।
शनिवार दोपहर बाद हाईस्कूल और इंटर का परीक्षाफल उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा जारी किया गया। दोपहर से शाम तक बिजली न होने और साइबर कैफे पर नेटवर्क न रहने के कारण बोर्ड के परीक्षार्थियों को रिजल्ट देखने के लिए मोबाइल से ही जूझना पड़ा । क्षेत्र के मांडा खास, भारतगंज, चिलबिला, नहवाई , हाटा, सुरवांदलापुर आदि बाजारों के साइबर कैफे की दुकानों पर सन्नाटा रहा।