मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। विकास खंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों के 68 पंचायत सहायकों की ब्लॉक सभागार में बैठक संपन्न हुई, जिसमें सीएससी से संबंधित डाटा इंट्री आदि की जानकारी दी गयी ।
प्रशिक्षक सूर्यकांत मौर्या द्वारा पंचायती राज व्यवस्था एवं कामन सर्विस सेंटर तथा कंप्यूटर डाटा आपरेशन के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी गयी । बैठक में 68 पंचायत सहायकों के अलावा प्रभारी बीडीओ मांडा मुकेश कुमार, एडीओ पंचायत विनोद कुमार द्विवेदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।