मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़)। मेजारोड बाजार में खाद्य पदार्थों की जांच की टीम ने पहुंच कर बाजार की दुकानों से सैंपल लेकर जांच किया, इस दौरान बाजार में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
बता दें कि सोमवार दोपहर खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रयागराज केके त्रिपाठी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने मेजा रोड बाजार के विभिन्न दुकानों से सैंपल ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच किया। इस दौरान दुकानदारों के खाद्य लाइसेंस और अन्य दस्तावेजों की जांच की गई। जैसे ही खाद्य सुरक्षा की टीम ने कार्रवाई शुरू की दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
दुकानों से सैंपल लेने के बाद टीम ने तत्काल मौके पर ओबी वैन की प्रयोगशाला में जांच किया। वार्ता के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी केके त्रिपाठी ने कहा कि जन जागरूकता के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है जहां मौके पर ही खाद्य पदार्थों का सैंपल लेकर उसकी गुणवत्ता की जांच की जाती है और लोगों को जागरूक किया जाता है। इस दौरान मेजारोड व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय, आकाश तिवारी, साधु शुक्ला सहित आदि तमाम लोग मौजूद रहे।