लखनऊ (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 80,224 करोड़ रुपये की 1,406 औद्योगिक परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश-दुनिया से जुटे निवेशकों को उत्तर प्रदेश की संभावनाओं का सुनहरा शोकेस भी दिखाया। उन्होंने कहा कि जब से डबल इंजन की सरकार बनी है, तब से यूपी में तेजी से काम हो रहा है। विशेषकर यहां जिस तरह कानून व्यवस्था सुधरी है, उससे व्यापारियों का भरोसा लौटा है, कारोबार के लिए सही माहौल बना है। मोदी ने विश्वास जताया कि भारत की ग्रोथ स्टोरी (विकास गाथा) को यूपी ही मोमेंटम (गति) देगा। राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुक्रवार को आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3.0 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में निवेश परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास किया। योगी सरकार की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने 37 वर्ष बाद किसी सरकार को फिर से सत्ता में वापस लाकर अपनी सेवा की जिम्मेदारी सौंपी है। यहां भारत के पांचवें-छठवें हिस्से की आबादी रहती है, यानी यूपी के एक व्यक्ति की बेहतरी भारत के हर छठे व्यक्ति की बेहतरी होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में यहां की प्रशासनिक क्षमता और गवर्नेंस में भी सुधार आया है, इसलिए आज जनता का विश्वास योगी सरकार पर है। उन्होंने पिछली सरकारों का नाम लिए बिना कहा कि कभी मुख्यमंत्रियों के यहां लोग आया करते थे तो वहां के एजेंडा अलग होते थे, लेकिन एक सांसद के नाते जब मैं यहां काम करने लगा तो मेरा विश्वास कई गुणा बढ़ गया कि उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रसी और प्रशासन में वो ताकत है, जो देश उनसे चाहता है। प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि इन्हीं दस वर्ष को देख लीजिएगा, यूपी भारत का बहुत बड़ा ड्राइविंग फोर्स (प्रेरक शक्ति) बनने वाला है। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्रीय बजट में गंगा के दोनों किनारों पर पांच-पांच किलोमीटर के दायरे में केमिकल फ्री नेचुरल फार्मिंग का कारिडोर बनाने की घोषणा की गई है। यूपी में गंगा 1100 किमी से ज्यादा लंबी हैं और यहां के 25 से 30 जिलों से होकर गुजरती हैं। कल्पना कर सकते हैं कि यहां प्राकृतिक खेती की कितनी बड़ी संभावना बनने जा रही है। यूपी सरकार ने कुछ वर्ष पहले अपनी खाद्य प्रसंस्करण नीति भी घोषित की है। उद्यमियों को प्रेरित किया कि कारपोरेट जगत के लिए इस समय कृषि में निवेश का सुनहरा अवसर है। तेज विकास के लिए हमारी डबल इंजन की सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर, इंवेस्टमेंट और मैन्यूफैक्चरिंग पर एक साथ काम कर रही है। उत्तर प्रदेश में बन रहे डिफेंस कारिडोर की संभावनाएं भी मोदी ने दिखाईं। कहा कि भारत में आज डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग पर जितना जोर दिया जा रहा है, उतना पहले कभी नहीं दिया गया। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत बड़ी हिम्मत के साथ निर्णय लिया है। 300 रक्षा उत्पाद ऐसे चिह्नित किए हैं, जो विदेश से नहीं आएंगे। मतलब डिफेंस के क्षेत्र में जो मैन्यूफैक्चरिंग में आना चाहते हैं, उनके लिए निश्चित बाजार उपलब्ध है। पीएम ने प्रदेश में मजबूत हो रहीं आधारभूत सुविधाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यूपी में जितने किलोमीटर एक्सप्रेसवे पर काम हो रहा है, वह अपने आप में रिकार्ड है। यहां 21वीं सदी की आवश्यकता के अनुसार काम हो रहा है। प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश की युवा शक्ति का अहसास निवेशकों को कराया। निवेश के लिए उद्यमियों को धन्यवाद देते हुए बोले कि यूपी की युवा शक्ति में आपके सपनों को नई उड़ान देने की क्षमता है। उनका सामथ्र्य और समर्पण आपके सभी सपने-संकल्पों को पूरा करेगा। वहीं, सरकार की ओर से आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश के विकास और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए जिस भी सेक्टर में जो रिफार्म आवश्यक होंगे, वह निरंतर किए जाते रहेंगे। इंडस्ट्रियल स्ट्रैटेजी और लाजिस्टिक्स के हिसाब से यह प्रदेश सबसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर वाले राज्यों में शामिल हो रहा है। बढ़ती कनेक्टिविटी और बढ़ता निवेश युवाओं के लिए अनेक नए अवसर ला रहा है। एक अभिभावक के रूप में प्रधानमंत्री ने यूपी में निवेश के लिए उद्यमियों को आश्वस्त किया। कहा कि हम नीति, निर्णयों और स्वभाव से भी विकास के साथ हैं। हम आपके हर प्रयास में साथ होंगे और हर कदम पर आपका साथ देंगे। आप पूरे उत्साह से यूपी की विकास यात्रा में शामिल हों। प्रदेश के भविष्य का निर्माण आपके भविष्य को भी उज्ज्वल बनाएगा। 80 हजार करोड़ से अधिक का रिकार्ड निवेश यहां रोजगार के हजारों नए अवसर बनाएगा। यह भारत के साथ उत्तर प्रदेश की ग्रोथ स्टोरी पर बढ़ते विश्वास को दिखाता है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पहुंचते ही सबसे पहले प्रधानमंत्री ने प्रदर्शनी में लगाए गए करीब सौ से अधिक स्टार्टअप और एक जिला एक उत्पाद योजना के स्टाल का फीता काटकर उद्घाटन किया। एक-एक स्टाल का निरीक्षण किया। उनके बारे में जानकारी भी ली। सीएम योगी ने पीएम मोदी को ओडीओपी के तहत फिरोजाबाद में कांच से बनाया गया राम दरबार भेंट किया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, विधान परिषद के सभापति मानवेंद्र सिंह, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक सहित ज्यादातर मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इससे पहले स्वागत भाषण औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल गुप्ता 'नंदी' ने दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निवेशकों का स्वागत उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सांसद होने के नाते भी किया। बोले- 'मैं काशी का सांसद हूं। आग्रह है कि समय निकालकर मेरी काशी को देख आइए। पुरातन काशी को देख आइए। पुरातन काशी इतनी नई नवेली हो सकती है, यह यूपी सरकार के संकल्प से ही संभव है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में दुनिया-देश के दिग्गज शामिल हुए। इनमें अदाणी समूह के अध्यक्ष और एमडी गौतम अदाणी, आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी, वीपी एयर लिक्विड के मैथ्यू आइरीज, आइटीसी लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी संजीव पुरी, जिंदल ग्रुप के चेयरमैन और एमडी सज्जन जिंदल, लुलु ग्रुप के एमडी युसूफ अली, मेदांता के चेयरमैन डा. नरेश त्रेहन, फिल्म निर्माता बोनी कपूर आदि थे। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि वैश्विक परिस्थितियों ने हमें अवसर दिया है। दुनिया भरोसेमंद साथी तलाश रही है। उस पर खरा उतरने का सामथ्र्य सिर्फ लोकतांत्रिक भारत में है। दुनिया भारत का पोटेंशियल देख रही है, परफार्मेंस की सराहना कर रही है। भारत कोरोना काल में भी रुका नहीं, रिफार्म को बढ़ा दिया।
बीते आठ वर्षों में प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने की कार्य संस्कृति शुरू हुई है।