प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में कार व हथियार के साथ गिरफ्तार शूटरों ने मूछों पर ताव देकर घूरने की वजह से फाफामऊ कांड को अंजाम दिया था। ज्ञात हो कि फाफामऊ के रुदापुर में दिनदहाड़े मुबस्सिर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 25 हजार के इनामी मोहम्मद जैद अहमद व उसके सहयोगी राजू विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है। दोनों फाफामऊ के रहने वाले हैं। अभियुक्तों के कब्जे से दो पिस्टल, एक तमंचा, कारतूस व सफारी कार बरामद हुई है। आरोपितों को शरण देने वाले मानधाता प्रतापगढ़ के मकबूल, उसकी बीवी डंगर बानो सहित घटना में शामिल 10 से ज्यादा शख्स फरार हैं। उनकी भी तलाश चल रही है। शुक्रवार अपरान्ह पुलिस लाइन सभागार में गिरफ्तार अभियुक्तों को मीडिया के सामने पेश किया गया। एसएसपी अजय कुमार, एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि रुदापुर निवासी खुर्शीद ने वर्ष 2007 में अतीक अहमद से छह लाख में जमीन खरीदी थी। इस वक्त उसकी कीमत करीब 60 लाख रुपये है। अतीक के बेटे मुबस्सिर व मुदस्सिर जमीन को फर्जी ढंग से खरीदने का आरोप खुर्शीद पर लगाते हुए 40 लाख और मांग रहे थे। इसको लेकर उनके बीच रंजिश चल रही थी। 28 मई 2022 को जब मुबस्सिर कार से घर जा रहा था, तभी घेरकर उस पर फायरिंग व लाठी, डंडे से हमला किया गया। इससे उसकी मौत हो गई थी। मामले में जैद के भाई खुर्शीद को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है, लेकिन उसकी लाइसेंसी रायफल अभी नहीं मिली है। उसका लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी गई है। एसएसपी ने बताया कि घटना में कौशांबी पिपरी निवासी दिलीप प्रजापति की सफारी कार का इस्तेमाल हुआ था। दिलीप वर्तमान समय में ब्लाक प्रमुख है। हालांकि गाड़ी के नंबर प्लेट की जांच कराकर सच्चाई का पता लगाया जा रहा है। घटना के दिन सफारी में जाहिद, जैद, अरविंद और राजू थे। राजू सफारी चला रहा था। जबकि बलेनो कार में सैफी, फैजू, भइवा, इब्ने अहमद उर्फ मोटा व बुलेट बाइक पर खुर्शीद व जावेद सवार होकर पहुंचे थे। सभी घटना में शामिल थे। बताया गया कि खुर्शीद अपने विरोधी की हत्या की साजिश रच रहा था। तभी एक दिन मुबस्सिर अपने भाई के साथ मूंछों पर ताव देते हुए खुर्शीद के घर के बाहर से गुजरा। यहीं से बात बिगड़ गई। घटना वाले दिन खुर्शीद, जाहिद और शीबू ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। वारदात के बाद शहजाद को लाइसेंसी रायफल देकर खुर्शीद भाग गया। फिर नसीम, हसनैन के साथ स्विफ्ट कार से अपने मौसा मकबूल के यहां पहुंचकर रात गुजारी। एसएसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल वाराणसी निवासी युवक से दो लाख में खरीदी गई थी। उसकी भी तलाश चल रही है।