Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile Aaradhya beauty parlour

मेजारोड: नवीन मंडी स्थल की सुरक्षा रामभरोसे..!

sv news

रात में दुकानों में घुस रहे सुअर और आवारा पशु, हजारों की लगा रहे चपत

मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़)। मेजारोड स्थित नवीन सब्जी मंडी स्थल में सुअरों तथा आवारा मवेशियों के चलते अढ़तिया दुकानदार परेशान हैं। ड्यूटी में तैनात होमगार्ड केवल खानापूर्ति कर रहे हैं। जिसके चलते दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

नवीन सब्जी मंडी स्थल के दुकानदार ने बताया कि वह अपने सामानों को अपनी दुकान में जाली से ढक कर चले जाते हैं, उनके जाने के बाद आवारा मवेशी तथा सुअर उनके सामानों को रात में चट कर जा रहे हैं, जिसके चलते उन्हें काफी नुकसान हो रहा है। मंडी स्थल की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड ड्यूटी करने के बजाय मनमाना कार्य कर रहे हैं।

दुकानदारों ने बताया कि उनके दुकानों में रखा कोहड़ा, तरबूज, खरबूजा सहित अन्य कीमती फलों और सब्जियों को सुअर व आवारा मवेशी रात में घुसकर चट कर जाते हैं।  दुकानदार प्रेम सागर ने बताया कि आवारा पशुओं के चलते लगभग 35 हजार रुपए के आसपास का नुकसान हुआ है। मंडी समिति में चारो तरफ बनी बाउंड्री वॉल टूटी पड़ी हुई है, जिसके चलते सुअर तथा आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। मंडी निरीक्षण सहित अन्य कर्मचारियों को व्यापारियों को हो रही समस्याओं से अनजान बने हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad