नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात के 90वें एपिसोड को संबोधित किया. पीएम मोदी ने आज कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, मुझे मन की बात के लिए कई संदेश मिले हैं जिसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं. पीएम मोदी ने कहा कि, आज मैं आज उस जन आंदोलन की चर्चा करना चाहता हूं जिसका देश के हर नागरिक के जीवन में बहुत महत्व है. पीएम मोदी ने इस पर चर्चा करने से पहले कहा कि, मैं आज के नौजवानों 24-25 साल के युवाओं से सवाल करना चाहता हूं कि क्या आपको पता है कि आपके माता-पिता आपकी उम्र के थे तो उनसे उनके जीवन का अधिकार छीन लिया गया था?
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, उस दौरान एक अधिकार संविधान के आर्टिकल 21 के तहत सभी भारतीयों को मिला, राइट टू लाइफ एंड पर्सनल लिबर्टी' भी था. पीएम ने कहा, भारत के लोगों ने लोकतांत्रिक तरीके से ही 'आपातकाल' को हटाकर, वापस, लोकतंत्र की स्थापना की. तानाशाही की मानसिकता को, तानाशाही वृति-प्रवृत्ति को लोकतांत्रिक तरीके से पराजित करने का ऐसा उदाहरण पूरी दुनिया में मिलना मुश्किल है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, आज हमारा भारत कई क्षेत्रों में सफलता का आकाश छू रहा है, तो आकाश, या अन्तरिक्ष, इससे अछूता कैसे रह सकता है. बीते कुछ समय में हमारे देश में स्पेशल सेक्टर से जुड़े कई बड़े काम हुए हैं. देश की इन्हीं उपलब्धियों में से एक है इनस्पेश नाम की एजेंसी का निर्माण.
उन्होंने आगे कहा कि, कुछ दिन पहले जब मैं इन स्पेश के हेडक्वार्टर के लोकार्पण के लिए गया था, तो मैंने कई युवा स्टार्टअप के आइडिया और उत्साह को देखा. आज से कुछ साल पहले तक हमारे देश में, स्पेशल सेक्टर में, स्टार्टअप के बारे में, कोई सोचता तक नहीं था. आज इनकी संख्या 100 से भी ज्यादा है.
पीएम मोदी ने ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा पर बात करते हुए कहा कि, बीते दिनों नीरज चोपड़ा फिर से सुर्ख़ियों में छाए हैं. फाइनल में नीरज ने पाओ नूर्मी गेम्स में सिल्वर जीता. यही नहीं, उन्होंने अपने ही जेव्लिन थ्रोके रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. पीएम मोदी ने कहा कि वो एक के बाद एक सफलता के नए-ने कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, हाल ही में आयोजित हुए खेलों इंडिया यूथ गेम्स में भी हमारे खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड बनाए. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में इस बार भी कई ऐसी प्रतिभाएं उभरकर सामने आई हैं, जो बहुत साधारण परिवारों से हैं. इन खिलाड़ियों ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया.
पीएम मोदी ने क्रिकेटर मिताली राज के बारे में भी बात करते हुए कहा कि, मैं आज, भारत की सर्वाधिक प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में से एक मिताली राज की भी चर्चा करना चाहूंगा. उन्होंने, इसी महीने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है, जिसने कई खेल प्रेमियों को भावुक कर दिया है. मैं, मिताली को उनके भविष्य के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देता हूं.
स्वच्छता पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, हम लागातार 'मन की बात' में waste to wealth से जुड़े सफल प्रयासों की चर्चा करते रहे हैं. ऐसा ही एक उदाहरण है आज मिजोरम की राजधानी आइजवाल से मिला है. नदी को बचाने के लिए काम कर रही संस्था ने, इसी पॉलिथिन से सड़क बनाने का फैसला लिया।