मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के गेदुराही पहाड़ी पर स्थित दिव्यांग विद्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों का माल लेकर रफूचक्कर हो गए। विद्यालय के चौकीदारों ने मेजा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के गेदुराही पहाड़ी स्थित दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय के चौकीदार रामचंद्र यादव व राम कलेश्वर निवासी गेदुराही ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी ड्यूटी विद्यालय में है। सोमवार की शाम करीब पांच बजे दोनों चौकीदार घर पर खाना खाने चले गए। शाम सात बजे विद्यालय लौटने पर देखा कि विद्यालय के कमरे का ताला टूटा हुआ है और अंदर लगे दस पंखों मे आठ पंखे गायब हैं। काफी खोजबीन व अगल-बगल पुछताछ किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। जिससे चौकीदारों ने मेजा कोतवाली मे तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।