मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मंगलवार को योग दिवस पर मेजा मे जगह जगह योग कराया गया। जिसमे काफी संख्या में लोग शामिल हुए। इसी क्रम मे मेजा कोहड़ार पंचायत भवन पर योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य रूप से संजय कुमार शुक्ला ग्राम विकास अधिकारी, रविकांत शुक्ल ग्राम पंचायत अधिकारी, रमेश कुमार, प्रमुदित वर्मा, अमर चंद्र यादव, लाल जी वर्मा, अरविंद कुमार, हरे राम, राजेश, राधेश्याम, कृष्ण मुरारी जेई मनरेगा, राकेश कुमार, रणजीत कुमार जैन, बृजेश कुमार दुबे, व प्रधान राकेश कुमार के साथ अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
वहीं मेजा के लखनपुर स्थित राष्ट्रीय शिक्षा निकेतन बालिका इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्रधान प्रतिनिधि व पूर्व प्रधान संदीप तिवारी के द्वारा छात्र छात्राओं व ग्रामीणों से योग कराकर योग विश्व योग दिवस मनाया गया। योग के समय ग्राम प्रधान नीलम तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि राजीव तिवारी, भानुमति तिवारी, पूनम पांडेय, रंजीता यादव, यदुवीर सिंह सहित कालेज के अध्यापक एवं अध्यापिकाएं मौजूद रहीं।