आखिर.. कौन है ओ हसीना, जो खुद को सीओ बताकर वाहनों से कर रही वसूली
प्रयागराज (राजेश सिंह)। यूपी और एमपी की सीमा पर एक कथित महिला द्वारा खुद को सीओ बताकर ट्रक चालकों से रुपये मांगने और इन्कार करने पर छीनाझपटी करने का मामला इधर कई रोज से पुलिसवालों के बीच चर्चा में है। वह कार में तीन लोगों के साथ रात के अंधेरे में हाइवे पर निकलती है और ट्रक, टैंकर, डंपर रोककर ड्राइवरों से कागजात की जांच करती है। फिर धौंस जमाकर चालकों से रुपये ऐंठ लेती है। हालांकि, खीरी थाना प्रभारी ऐसा कोई मामला संज्ञान में न होने की बात कहते हैं। साथ ही कहते हैं कि ऐसी कोई बात है तो जांच की जाएगी। इधर, कई दिनों से खीरी थाना क्षेत्र के उप्र-मप्र की सीमा पर एक कथित महिला द्वारा खुद को सीओ बताकर ट्रक चालकों से वसूली की चर्चा आम हुई तो पुलिस भी सक्रिय हो गई। दारोगा धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि खुद को कथित सीओ बताने वाली महिला के बारे में मुखबिर से जानकारी मिली कि सफेद रंग की बोलेरो से एक महिला अपने तीन साथियों के साथ मप्र की सीमा पर चोर रास्ते पर मौजूद है। उधर से गुजर रहीं ट्रकों को रोककर उनके कागजात चेक करने के नाम पर धन उगाही की जा रही है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस बूथ कौंदी से बेलन नहर होते हुए बरेठी नहर पुलिया पर रात लगभग 12:30 जब पहुंचा तो वहां तीन-चार ट्रक खड़े मिले। जैसे ही पुलिस की आहट उस कथित महिला सीओ को हुई वह अपने साथियों के साथ मप्र की तरफ चली गई। ऐसे में शक है कि वह महिला पुलिस में नहीं है बल्कि कोई अपराधी प्रवृत्ति की औरत ऐसा कर रही है। ट्रक चालकों से पूछा गया तो बताया कि महिला तीन-तीन हजार रुपये की मांग कर रही थी। वह खुद को पुलिस अधिकारी बता रही थी। दारोगा का कहना है कि एक वीडियो भी मिला था, जो उनके पास नहीं है। संभवत: उनके हमराही के पास होगा। इस संबंध में थाना प्रभारी खीरी अनिल वर्मा ने पहले इसे अफवाह बताया, लेकिन बाद में कहा कि इस बारे में पता लगाया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।