Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

संपूर्ण समाधान दिवस मेजा में आईं 321 शिकायतें, मौके पर सात का निस्तारण

 


मेजा, प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

 जून माह के तीसरे शनिवार को तहसील मेजा में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 321 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई, जिसमें मौके पर राजस्व से संबंधित केवल 7 शिकायतों का निस्तारण हो सका। शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी आपूर्ति दिनेश कुमार की अध्यक्षता में  विभिन्न विभागों से कुल 321 शिकायतें मिली। जिनमें मौके पर राजस्व से संबंधित सिर्फ 7 शिकायतों का ही निस्तारण अधिकारियों द्वारा किया गया। शेष शिकायतों को एक सप्ताह के लिए संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई। विभिन्न शिकायतों में राजस्व से संबंधित 174, पुलिस विभाग से 74, विकास से 28, समाज कल्याण से एक, स्वास्थ्य से एक और अन्य से कुल 41 शिकायतें प्राप्त हुई।सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी अधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी आपूर्ति ने संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया। वही उप जिलाधिकारी मेजा विनोद कुमार पांडे तहसीलदार मेजा,नायब तहसीलदार मेजा ने विभिन्न शिकायतों का निस्तारण करते हुए संबंधित अधिकारियों को सप्ताह भर में रिपोर्ट देने की बात कही। शिकायतों में राजस्व विभाग से सर्वाधिक शिकायतें रहीं। 

Svnews

शिकायतकर्ता मांडा दिघिया निवासी राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने विद्युत विभाग से संबंधित मामले को लेकर शिकायत की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गरेथा गांव के पास बिजली के कई पोल टेढ़े जो जाने से विद्युत तार काफी नीचे घुल रहे है,जिससे खतरा आम हो गई हैं। उन्होंने विद्युत पोल को सीधा करने की एमअंग की।भाजपा मंडल अध्यक्ष श्यामराज यादव ने उपडौरा गांव में कई हैंडपंपों के रिबोर कराने की मांग की। विगत 6 माह से पानी की किल्लत झेल रहे मेंजा ग्राम वासियों ने पानी की समस्या को लेकर के प्रभारी अधिकारी का घेराव कर पानी बहाल कराने की मांग की। इसके अलावा कई शिकायतकर्ताओ ने दो से तीन तीन बार शिकायतें लेकर आए। जिस पर प्रभारी अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए  संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और मामले को एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के निर्देश दिए।देर से पहुंचने वाले अधिकारियों को गैर हाजिर कर दिया गया।

Svnews

 इस मौके पर विकास खंड मेजा से ए डी ओ(पंचायत)रमाकांत पांडेय, ए डी ओ(को)विष्णु प्रभाकर मिश्र, ए डी ओ(समाज)कमलेश मिश्र,उरुवा से समाजकल्याण अधिकारी सुशांतु पांडेय,मेजा,खीरी व मांडा थाने के प्रभारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad