प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। प्रतापगढ़ में जिला प्रशासन ने अवैध रूप से एकत्रित की गई समाजवादी पार्टी (सपा) के जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव की करोड़ों की संपत्ति को सील कर दिया है। मानिकपुर क्षेत्र के मऊदारा निवासी छविनाथ यादव पुत्र स्वर्गीय सुंदरलाल पर कुंडा कोतवाली में वर्ष 2020 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। यह मामला जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में चल रहा है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर धारा 2/3 14 ए तहत अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को सील करने का आदेश दिया था। बुधवार को एसडीएम कुंडा सतीश चंद्र त्रिपाठी, सीओ कुंडा अजीत सिंह कुंडा कोतवाल प्रदीप कुमार मानिकपुर कोतवाल मनीष पांडेय फोर्स के साथ जिलाध्यक्ष के महाविद्यालय देंहगरी जमालपुर पहुंचे। प्रशासन ने विद्यालय को सील करते हुए वहां पर बोर्ड लगा दिया, जिसके बाद प्रशासन उनके पैतृक गांव मऊदारा व वह दिलेरगंज पहुंचे, जहां पर खाली पड़ी जमीनों पर बोर्ड लगाते हुए जमीन को सील कर दिया। एसडीएम ने बताया की सील की गई संपत्ति की कीमत नौ करोड़ 85 लाख 96 हजार 104 की है। तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में खलबली मची है।