Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजारोड : मंडी मे पेयजल के लिए तरस रहे ग्राहक व व्यापारी

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। भीषण गर्मी के मौसम में आढ़ती व्यापारी व किसान परेशान हैं। मंडी में शीतल पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। गला तर करने शीतल जल खरीदकर पीना पड़ रहा है। यहां लगे हैंडपंप में से भी कई खराब पड़े हुए हैं। मेजा रोड स्थित सिरसा नवीन मंडी परिसर में शीतल पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। भीषण गर्मी के मौसम में हैंडपंप भी उबलता हुआ पानी निकाल रहे हैं। इससे मंडी में व्यापार करने वाले आढ़ती व व्यापारी परेशान हैं। वहीं फसल लेकर आने वाले किसानों को भी गला तर करने शीतल जल खरीदकर पीना पड़ रहा है। सरकार से जनहित में कल्याणकारी योजनाओं का संचालन हो रहा है। इन योजनाओं का लाभ लोगों तक कितना पहुंचता है, यह भी किसी से छुपा नहीं है। अधिकारियों की जेब भरने से कुछ बचे तभी तो जनता का कुछ भला हो। मेजारोड स्थित नवीन मंडी परिसर में पेयजल आपूर्ति की समस्या बनी हुई है। मंडी परिसर में लगे चार हैंडपंप में तीन खराब पड़े हुए हैं जिसके चलते व्यापारियों को पानी खरीदकर पीना पड़ रहा। पानी की समस्या को दूर करने के लिए नल लगाए गए हैं लेकिन वह केवल मुंह दिखाई के लिए। मंडी समिति के सचिव से जब संपर्क किया गया तो सचिव महेंद्र कुमार ने बताया कि खराब हैंडपंप को दुरुस्त कराया जा रहा है। जल्द ही नालों की साफ-सफाई कराई जाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad