मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पर अधीक्षक डॉ नीरज पटेल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मातृ वंदन दिवस का सफल आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं का बीपी जांच, खून की जांच व लम्बाई एवं वजन की जांच किया गया। डॉ जया चतुर्वेदी द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच की गई एवं फार्मासिस्ट देव प्रजापति द्वारा उनको आयरन कैल्शियम की दवाएं भी उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम के दौरान अधीक्षक डॉ नीरज पटेल द्वारा गर्भवतीयों को फल एवं नाश्ता का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सी एच ओ सत्यम कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। काउंसलर मनोज कुमार एवं पद्मा चौधरी द्वारा काउंसलिंग भी किया गया। प्रधानमंत्री मातृ वंदन दिवस पर एएनएम पुस्टम राय, केतकी वर्मा, प्रियंका कनौजिया एवं काउंसलर रेखा सिन्हा द्वारा लाभार्थियों को सेवाएं प्रदान की गई।