मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। ननिहाल आयी किशोरी दो सहेलियों के साथ शौच हेतु खेत में गयी थी, उसी समय आकाशीय बिजली गिरने से किशोरी की मौत हो गयी । सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु एस आर एन प्रयागराज भेजा ।
मिर्जापुर जनपद के जासा बघौरा गाँव निवासी संतोष कुमार की 13 वर्षीया बेटी मांडा थाना क्षेत्र के कोसड़ाकला ग्राम पंचायत के बेलहा गाँव में अपने नाना लालचंद के घर दो दिन पहले आयी थी । मंगलवार सायं अपनी दो सहेलियों के साथ शौच के लिए वह घर से कुछ दूर खेत की ओर गयी थी, उसी समय तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी और किशोरी बुरी तरह झुलस गयी तथा मौके पर ही मौत हो गयी । मौत के बाद उसके घर व ननिहाल वालों में कोहराम मच गया। किशोरी के पिता संतोष कुमार मुंबई में प्राइवेट काम करते हैं तथा किशोरी गाँव के ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती थी । सूचना पर नायब तहसीलदार मांडा सुलभ तिवारी, मांडा थाने के दरोगा शरद सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुँच शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु एस आर एन प्रयागराज भेज दिये । घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।