मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा के भइयां ग्राम सहित कई ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई फाउंडेशन एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा "ग्राम योग कैम्पेन" के तहत अन्तरराष्ट्रीय योगदिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं गुरुजनों की उपस्थिति भी दिखी। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक राजकुमार द्वारा योग दिवस पर 21प्रकार के योग से प्रशिक्षित किया। जबकि भारतीय जनता पार्टी के कोहंड़ार मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रसाद मिश्र द्वारा अन्तरराष्ट्रीय योगदिवस की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक नागरिक स्वस्थ्य, सुन्दर एवं सौम्य हो इसके लिए आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति योग से प्रशिक्षित हो और प्रत्येक दिवस योग अवश्य करें। फाउंडेशन के विकास खण्ड मेजा कोआर्डिनेटर राजकुमार मिश्र द्वारा भी योग की बारीकियों को बताया गया। परमहंस महराज की साधना स्थली "कुटी" की विशेषता बताते हुए फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी अधिवक्ता कमलेश प्रसाद मिश्र ने कहा कि शौभाग्य का दिन है कि आज महायोगी की साधना स्थली पर योग करने का अवसर प्राप्त हुआ है 302 वर्ष के जीवन काल में अधिक समय महराज जी ने कुटी स्थल पर ही साधना की है जिसका जीता -जागता उदाहरण है कि आज भी कई साधु-सन्त स्थल पर आकर साधना करते हैं।वे सिद्धी भी प्राप्त किए हैं। उपस्थित ग्रामीणों एवं बच्चों को अनुलोम -बिलोम,कपालभारती,रिचार्जिंगकृया सहित अन्य विविध जानकारियां दी गई। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों में ग्राम प्रधान पति कल्ले, पूर्व ग्राम प्रधान बन्धू, सन्तोष कुमार मिश्र, अन्तिम मिश्र, अभिषेक,प्रकाश मिश्र, धीरज कुमार, विनय कुमार,दिनेश मिश्र, सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।