मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा मे बकरीद का त्योहार शांति पूर्वक संपन्न हुआ। घरों में ही कुर्बानी दी गई। मेजा पुलिस शांति व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट रही।
मेजा क्षेत्र में बकरीद का त्यौहार रविवार को शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। मुस्लिम समाज के लोगों ने शांति पूर्वक मस्जिदों में नमाज अदा की और मुल्क की तरक्की की दुआ की और शासनादेश को देखते हुए घरों में ही कुर्बानी दी। थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह मय फोर्स गश्त करते रहे। मेजाखास के अलावा मेजारोड, खानपुर, सिरसा, लूतर, लोटाढ, जरार, उसकी, तेन्दुआ कला, उस्मान का डेरा, रामनगर सहित आदि गांवों भी बकरीद शांतिपूर्वक मनाई गई।
वहीं त्योहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा, चौकी प्रभारी कोहड़ार अखिलेश कुमार सिंह, दरोगा संजय यादव, दरोगा अमृत जायसवाल, दरोगा परलोक चौधरी सहित पुलिस फोर्स थाना क्षेत्र के मस्जिदों व बाजारों में भ्रमणशील रहकर बकरीद का त्योहार शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर अलर्ट रहे।