मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/श्रीकान्त यादव)। मेजा के मनू का पूरा गांव के समीप मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर खड़ी ट्रक मे बाइक सवार जा घुसा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सुचना पर पंहुची मेजा पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर भिजवाया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मांडा थाना क्षेत्र के नहवाई गांव का उमेश कुमार पुत्र कल्लन प्रसाद व अनूप कुमार पुत्र उमेश कुमार बाइक से घर जा रहे थे कि वह जैसे ही उरुवा बाजार से आगे मनू का पूरा गांव के समीप पहुंचे ही थे कि खड़ी ट्रक मे जा घुसे। जिससे बाइक चालक उमेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पीछे बैठा अनूप कुमार छिटक कर दूर जा गिरा। सुचना पर बिना समय गंवाए पंहुचे थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह ने से घायल उमेश कुमार को अपनी गाड़ी से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि घायल को अस्पताल भिजवाया गया और ट्रक को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई की जा रही है।