मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी/राहुल मिश्र)
मुख्य विकास अधिकारी शिपु गिरी ने गुरुवार को मेजा के पहाड़ी पर संचालित गौ आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में तदुपरान्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गौ आश्रय स्थल से संबंधित सभी क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गौ आश्रय स्थल में रखे गये पशुओ इंट्री रजिस्टर, ईयर टैगिंग का परीक्षण किया तथा पेयजल व भूसा गोदाम का भी निरीक्षण करते हुये उपलब्ध भूसा अन्य चारा के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पशुओ के स्वास्थ परीक्षण सम्बन्धित पशु चिकित्साधिकारी मेजा गौरव द्विवेदी द्वारा नियमित रूप से चेकिंग न किए जाने पर उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी और कहा कि नियमित चेकिंग करते हुये रिपोर्ट प्रेषित किया जाय।
उन्होने आवश्यक दवाओं की उपलब्धतता एवं ठंड से बचाव की स्थिति बारे में जानकारी प्राप्त की।गोवंश आश्रय के अभिलेखों में गड़बड़ी पाए जाने पर सचिव अमरनाथ वर्मा को भी प्रतिकूल प्रविष्टि दी। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख मेजा प्रतिनिधि गंगा प्रसाद मिश्र, खण्ड विकास अधिकारी मेजा सईद अहमद खान, ए डी ओ पंचायत रमाकांत पांडेय, ए डी ओ समाज कल्याण कमलेश मिश्र,मंगला गुप्ता,राजेश कुशवाहा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेें।