मिर्जापुर (राजेश सिंह)। बुधवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा व अपर जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से पंचायत भवन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के सभी थानों क्षेत्र से आये सभी धर्मों के धर्मगुरूओं व संभ्रांत व्यक्तियो के साथ पीस कमेटी की मीटिंग कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। इस दौरान आगामी पर्व बकरीद, श्रावण मास, कांवड़ यात्रियों के आने-जाने वाले मार्गों व गंगा के विभिन्न घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल का डिप्लायमेंट करने हेतु निर्देशित किया गया।
आगामी पर्व बकरीद व श्रावण मास के दृष्टिगत सम्बन्धित धर्मगुरूओं के साथ बैठक कर जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था को अक्षुण्ण बनायें रखने एवं आपसी भाई-चारे व सौहार्द को कायम रखते हुए पर्व को मनायें जाने हेतु अपील की गयी। सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया उक्त मीटिंग मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लालगंज, प्रभारी निरीक्षक को0शहर, प्रभारी निरीक्षक को0कटरा, प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।