मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। एंबुलेंस में ही प्रसव पीड़िता की हालत बिगड़ने पर एंबुलेंस कर्मचारियों ने प्रसव संपन्न कराया । जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
मांडा सीएचसी के एंबुलेंस 102 के ईएमटी सुशील कुमार व चालक रिंकू सोनकर को बुधवार रात सूचना मिली की कुरहरा में प्रसव पीड़िता रीता देवी पत्नी कृष्ण कांत की हालत खराब है। सूचना पर दोनों कर्मी एंबुलेंस लेकर कुरहरा गाँव गये और रीता तथा उसके परिजनों को एंबुलेंस पर बैठाकर सीएचसी मांडा के लिए चले । सीएचसी से तीन किमी पहले मांडा कोरांव मार्ग पर गिरधरपुर पेट्रोल पंप के सामने प्रसूता की हालत बिगड़ने पर एंबुलेंस कर्मचारियों गाड़ी में ही प्रसव कराया । प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।