मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। खेत में सब्जी तोड़ने गये किसान की सर्पदंश से मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए यसआरयन प्रयागराज भेजा।
थाना क्षेत्र के गिरधरपुर ग्राम पंचायत के भरथीपुर गाँव निवासी मदनलाल सोनकर (35) गुरुवार सुबह आठ बजे विक्रय के लिए सब्जी तोड़ने खेत में गये थे। खेत ही सर्पदंश से वे बेहोश हो गये। परिजन मांडा सीएचसी ले आये। हालत नाजुक होने के कारण सीएचसी से शहर भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गयी। मौत के बाद शव घर पहुचते ही कोहराम मच गया। मदन के भाई भरत लाल सोनकर की सूचना पर पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए यसआरयन प्रयागराज भेजा। मदन के माता पिता का पहले ही निधन हो चुका है। मदन परिवार के इकलौते कमाऊ मुखिया थे। घटना के बाद उनकी पत्नी श्यामा देवी, बेटे भानू, अमर व बेटी दुर्गा व लक्ष्मी का रो-रोकर बुरा हाल है।