प्रयागराज (राजेश सिंह)। पचास हजार रुपए के इनामी माफिया अतीक अहमद के बेटे अली ने कोर्ट में आत्मसमर्पण के बाद अली को शाम करीब सात बजे नैनी जेल में दाखिल कराया गया। उसे सर्किल सात की अस्थायी बैरक में रखा गया है। उसे आम बंदियों के साथ न रखकर अलग बैरक में रखा गया है। बैरक के बाहर बंदीरक्षक व लंबरदारों को तैनात किया गया है। साथ ही उस पर सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से उसे अलग बैरक में रखा गया है। सूत्रों ने बताया कि अली ने अन्य बंदियों की तरह ही जेल प्रशासन की ओर से अली को रात में खाना दिया गया। हालांकि सूत्रों के मुताबिक, उसने खाना खाने से इंकार कर दिया। जेल के अंदर उसके चेहरे पर परेशानी साफ दिख रही थी।