Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मांडाखास पेयजल समूह प्रथम की मशीन खराब, आपूर्ति बाधित

 

sv news

मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मांडाखास पेयजल समूह प्रथम की मशीन में आयी तकनीकी गड़बड़ी के पेयजल आपूर्ति बाधित हो गयी है, जिससे सैकड़ों उपभोक्ता बूंद बूंद पानी के लिए परेशानी झेल रहे हैं।

शनिवार दोपहर से मांडा राजमहल के समीप स्थित पेयजल समूह प्रथम की मशीन खराब हो गयी है। इस पेयजल समूह से लगभग आठ सौ उपभोक्ताओं को पेयजल आपूर्ति की जाती है। जल निगम की स्थापना के बाद से ही मांडा खास ग्राम पंचायत के ज्यादातर कुएं बेकार व निष्क्रिय व नकारा हो गये हैं। हैंडपंप भी जलस्तर नीचे जाने के कारण अधिकतर खराब हैं। ऐसी दशा में लोग पूरी तरह पेयजल समूह पर ही निर्भर हैं। उमस भरी भीषण गर्मी में लोग बूंद बूंद पानी के लिए परेशानी झेल रहे हैं।

तमाम उपभोक्ताओं ने विभागीय अधिकारियों व जिला प्रशासन से अविलंब पेयजल समूह की गड़बड़ी दूर करवाने की मांग की है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad