Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

दहेज में बाइक व एक लाख न मिलने पर दुधमुहे बच्चे सग बीबी को छोड़ की दूसरी शादी, मुकदमा दर्ज

sv news

पति, सास, ससुर, जेठ नामजद

मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। दहेज में बाइक व एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर बीबी व छ माह के दुधमुहे बेटे को मायके पहुंचाकर दूसरा निकाह रचा कर पति मुंबई चला गया । बीबी के तहरीर पर शौहर, सास, ससुर व जेठ के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

थाना क्षेत्र के महुआरी खुर्द गाँव निवासिनी नाजिया का निकाह 20 मार्च 2020 को मिर्जापुर जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत मड़वा रामपुर गाँव निवासी मोहम्मद अली के साथ हुई थी । निकाह के बाद से ही उसके शौहर मोहम्मद अली, ससुर बिस्मिल्ला, सास ईलुची व जेठ अशरफ दहेज में बाइक अपाचे व एक लाख रुपये और लाने का दबाव नाजिया पर बनाने लगे । नाजिया ने जब अपने गरीब बाप का हवाला दिया, तो अशरफ ने उसके साथ अश्लील हरकत की व सास, ससुर तथा शौहर ने उसे पीटकर मायके पहुंचा दिया। इस दौरान 6 अप्रैल 2022 को जिगना थाना क्षेत्र के बीजर गाँव निवासिनी दिलवर से दूसरा निकाह करके मोहम्मद अली मुंबई चला गया। अपने छ माह के बेटे जीशान के साथ सीओ मेजा अमिता सिंह से मिलकर नाजिया ने लिखित रूप में अपनी व्यथा बताई । सीओ मेजा के आदेश पर चारों आरोपियों के खिलाफ मारपीट, गालीगलौज, दहेज उत्पीड़न, अश्लील हरकत व जान से मारने की धमकी का मांडा थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad