मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा मे धड़ल्ले से अवैध रूप से चल रहे ट्रकों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हजारों रुपए जुर्माना लगाया और एक ट्रक को सीज कर दिया। बता दें कि थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह के निर्देश मे बुधवार की शाम चौकी प्रभारी कोहड़ार अखिलेश कुमार सिंह ने पुलिस सिपाहियों के साथ बाजार में वाहन चेकिंग के दौरान अवैध रूप से धड़ल्ले से चल रहे ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आठ ट्रकों का 50 हजार रुपए जुर्माना किया। वहीं एक ओवरलोड ट्रक को पकड़कर सीज कर दिया गया।