मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। पौधारोपण से जरुरी पौधों की देखरेख और उनकी सुरक्षा है । हर पौधे की नियमित सेवा हो, तभी पौधे वृक्ष का आकार लेकर पर्यावरण प्रदूषण से हमें बचा पायेंगे।
मांडा खास स्थित मलिहा तालाब के भीटे व परिसर में बड़े पैमाने पर पौधारोपण के दौरान उक्त विचार ग्राम पंचायत अधिकारी मांडा बृजेन्द्र कुमार शुक्ला ने गुरुवार दोपहर बाद व्यक्त किया। पौधारोपण का आयोजन ग्राम प्रधान मांडा डाक्टर असद अली ने किया । इस कार्यक्रम में धनवंत सिंह, सुजीत केशरी, विद्या कांत पांडेय, सहायक पंचायत अधिकारी विनोद कुमार द्विवेदी, महेश गौड़, संजय कुमार सोनकर आदि तमाम लोग मौजूद रहे।