मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। पूर्व प्रधानमंत्री एवं राजा मांडा वीपी सिंह के राजघराने से संबंधित मलिहा तालाब का चयन अमृत सरोवर के लिए हो गया है। इस तालाब के भौतिक सत्यापन हेतु तमाम अधिकारी तालाब पर पहुँच कर ग्राम प्रधान से तालाब के सौंदर्यीकरण की जानकारी ली ।
गुरुवार को विकासखंड के मांडाखास राजमहल के पीछे स्थित मलिहा तालाब पर ब्लॉक के अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों की काफी भीड़ रही । टीए मनरेगा भोला नाथ पांडेय, ग्राम पंचायत अधिकारी बृजेन्द्र कुमार शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि धनवंत सिंह , ब्लॉक कर्मी महेश कुमार गौड़, रोजगार सेवक संजय सोनकर, ग्राम पंचायत सदस्य विद्या कांत पांडेय सहित तमाम लोग अमृत सरोवर हेतु चयनित मलिहा तालाब पर ग्राम प्रधान डाक्टर असद अली के साथ पहुंचे। 35 बीघे के इस विशाल तालाब को अमृत सरोवर बनाने के अनुमोदन और बजट आने के बाद काम भी शुरू हो चुका है। भौतिक सत्यापन के दौरान ग्रामीणों की भी काफी भीड़ रही।