मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने पाक्सो एक्ट के वांछित आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया। बता दें कि शुक्रवार को थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे दरोगा अखिलेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी कोहड़ार ने पाक्सो एक्ट के वांछित आरोपी प्रयागराज यादव उर्फ पुल्लू यादव पुत्र भग्गन यादव निवासी गड़ेवरा थाना मेजा को पहाड़ी महादेव मंदिर मार्ग के रेलवे पुलिया के नीचे गांव गड़ेवरा से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नफर वांछित आरोपी को जेल भेज दिया गया।