कौंधियारा, प्रयागराज (राजेश सिंह/श्रीकान्त यादव)। कौंधियारा पुलिस ने आत्महत्या के दुष्प्रेरण के मुकदमे में वांछित महिला आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बता दें कि शुक्रवार को थाना प्रभारी कौंधियारा विनोद कुमार सिंह, कांस्टेबल सूर्यकान्त शुक्ला व महिला कांस्टेबल रजनी कुमारी ने आत्महत्या के दुष्प्रेरण के मुकदमे में वांछित महिला आरोपी सूफिया बेगम पत्नी नवाब अली निवासी बडगोहना थाना कौंधियारा को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार की गई वांछित महिला आरोपी को अगली कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।