मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। सड़क दुघर्टना मे घायल पोस्टमैन की अस्पताल मे इलाज के दौरान मौत हो गई। जिससे परिवार मे कोहराम मच गया। वह मेजा के अमिलिया कला गांव के निवासी थे। बता दें कि 22 जुलाई को मेजा थाना क्षेत्र के प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर बाइक सवार पोस्टमैन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके सिर मे गंभीर रूप से चोट आई थी। जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं गुरुवार की शाम शहर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया।