प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के समाजवादी पार्टी के विधायक के राइस मील की बिजली काट दी गई। राइस मिल की बिजली बिल 16 लाख रुपए बकाया है। मेजा के समाजवादी पार्टी के विधायक संदीप पटेल की राइस मिल नैनी के औद्योगिक क्षेत्र इलाके में है। राइस मिल का बिजली का बिल 16 लाख से अधिक का बकाया है। कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों ने बकाए के भुगतान को लेकर राइस मिल के कर्मचारियों से कहा लेकिन बकाया नहीं जमा किया गया। इस पर सपा विधायक की राइस मिल की बिजली काट दी गई। इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ नितिन बरनवाल का कहना है कि सपा विधायक की राइस मिल की बिजली काट दी गई है। बकाए के भुगतान होने के बाद ही आपूर्ति चालू की जाएगी। सपा विधायक संदीप पटेल का कहना है कि इस समय सीजन नहीं है, जिस कारण करीब चार माह से राइस मिल बंद चल रही है। बिजली कटने की जानकारी उन्हें नहीं है।