कौशांबी (राजेश सिंह)। पुलिसकर्मियों को चकमा देकर थाने से बदमाश फरार हो गया। इस घटना से अधिकारी इंकार कर रहे हैं। कौशांबी जिले के महेवाघाट थाने एक बदमाश फरार हो गया है। चोरी के मामले में पूछताछ के लिए उसे थाने लाया गया था। रात के अंधेरे में पुलिसकर्मियों को चकमा देकर वह छत पर चढ़ गया। इसके बाद पाइप के सहारे नीचे उतर कर भाग निकला। पुलिस ने उसकी खोजबीन की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। मामला सुर्खियों में आया तो अफसर किसी बदमाश के फरार होने की बात से इन्कार कर रहे हैं। सप्ताह भर पहले महेवाघाट के घोघ पुरवा गांव में एक घर से लाखों की गृहस्थी चोरी हो गई थी। मामले की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदेह के दायरे में आए तमाम युवकों से पूछताछ करना शुरू कर दिया। महेवाघाट गांव से भी सत्यम गर्ग को पुलिस ने दो दिन पहले पूछताछ के लिए पकड़ा और थाना ले आई। कड़ाई से पूछताछ के बाद भी पकड़े गए युवक ने चोरी का जुर्म कुबूल नहीं किया। बहरहाल शुक्रवार की रात पुलिसकर्मी नींद में आ गए। इस बीच लाकअप की कुंडी खोलकर सत्यम गर्ग बाहर निकला और छत के ऊपर चढ़कर पाइप के सहारे नीचे उतरा और भाग निकला। सुबह जब लाकप से बदमाश को पुलिस कर्मियों ने गायब देखा तो होश उड़ गए। मामला सुर्खियों में आया तो एसपी हेमराज मीणा ने सीओ मंझनपुर योगेंद्र नारायण कृष्ण को जांच सौंपी। इस संबंध में सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण का कहना है कि मामले की जांच की गई है। थाने से कोई बदमाश नहीं भागा है। हालांकि सत्यम गर्ग के खिलाफ महेवाघाट क्षेत्र के अलावा चित्रकूट जनपद में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसकी तलाश काफी दिनों से की जा रही है।