Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

नदी में मिला 30 किलो चांदी का शिवलिंग, पुलिस ने कब्जे में लेकर थाने में रखा

SV News

मऊ (राजेश सिंह)। दोहरीघाट में सरयू नदी पुल के नीचे शनिवार को सुबह 10 बजे नदी की रेत में 30 किग्रा का चांदी का शिवलिंग मिला। पुलिस उसे थाने ले आई। बाद में आचार्य उसे मंदिर लाए और उसका रूद्राभिषेक किया। जानकारी के मुताबिक, कस्बा निवासी राममिलन निषाद नदी में नहा रहा था। वह पूजा पात्र को धोने के लिए नदी से मिट्टी निकाल रहा था कि उसे रेत में कुछ होने का आभास हुआ तो वह वहां खोदने लगा। इसी बीच उसने मछली पकड़ रहे रामचंद्र निषाद को बुलाया। दोनों को खोदाई में चांदी का शिवलिंग मिला तो वह आश्चर्य चकित रहे गए। सूचना मिलने पर रामचंद्र निषाद की लड़की पूनम साहनी सवा फीट ऊंचे लगभग 25 से 30 किलो वजन वाले चांदी के शिवलिंग को घर लाई और उसे साफ किया। घर के बगल में मेला राम मंदिर के निकट प्राचीन शिव मंदिर में श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर रहे आचार्य श्यामजी पांडेय वहां पहुंचे और शिवलिंग को मंदिर में लाए। श्यामजी पांडेय, प्रदीप पांडेय, आनंद पांडेय आचार्यों ने शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया। आचार्य श्यामजी पांडेय की सूचना पर पहुंची पुलिस शिवलिंग को थाने ले आई। साथ उसका दर्शन पूजन कराने का आश्वासन दिया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad